Use Of May In Spoken English
May (शायद सकता है)
दोस्तों नमस्कार, आज के इस ब्लॉग में हम May का इस्तमाल spoken english में कैसे करते हैं यह सीखेंगे। May का इस्तमाल करना बहुत ही आसान है। इसे सिख कर आपकी english और भी बेहतरीन हो जाएगा इसलिये आप इस ब्लॉग को बड़े ही ध्यान से पढ़िये और इसका इस्तमाल आप अपने दैनिक जीवन मे कीजिये।
May का इस्तमाल करने के लिये हमें इस formula का इस्तमाल करना होगा।
Rule :- Subject + May + Verb (Ist form) + object
1. May' का अर्थ होता है 'शायद' । 'May' का प्रयोग कोई घटना घटित होने या संभावना या अनिश्चितता को व्यक्त करता है ।
2. 'May' का प्रयोग अनुमति मांगने एवं देने और अनौपचारिक निवेदन करने के लिये किया जाता है ।
3. जब किसी से इजाजत लेनी हो और आपको 50-60% से भी कम उम्मीद हो तो वाक्य के आरंभ में 'May' का प्रयोग करते हैं और (?) मार्क लगाते है ।
4. May' का प्रयोग आशीर्वाद या शुभ कामना या इच्छा व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
5. 'May' का प्रयोग उद्देश्य, कारण और जानकारी व्यक्त करने हेतु भी किया जाता है ।
Here are some Example :-
वह आ सकता है । (वह शायद आ सकता है ।)
He may come.
वह शायद तुम्हारा पीछा कर सकता है ।
He may follow you.
आज बादल छाये हुए है । शायद बरसात हो सकती है ।
It is cloudy today. It may rain.
वह शायद विदेश सैर की योजना बना सकते हैं ।
He may plan for a foreign trip.
हमें देर हो सकती है ।
We may be late.
उसे तुम्हारा पता मालूम होने की संभावना है ।
He may know your address.
यह एक अच्छा सुझाव हो सकता है पर वह इसे नही अपनायेगा ।
It may be a good idea but he won't adopt it.
क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ?
May I come in?
हाँ आ सकते हो ।
Yes, you may.
क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ ?
May I sit here?
हां तुम यहाँ बैठ सकते हो ।
Yes you may sit here.
क्या मैं आपकी इजाजत ले सकता हूँ ?
May I take your leave?
हाँ तुम जा सकते हो ।
Yes you may go.
क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ ?
May I help you?
क्या मैं उसे तुम्हें घर मिलने के लिये कह सकता हूँ ?
May I ask him to see you at home?
क्या मैं तुम्हारा पेन ले सकता हूँ ?
May I have your pen?
क्या मैं तुम्हारा हाइलाइटर प्रयोग कर सकता हूँ ?
May I use your highlighter?
क्या मैं तुम्हारी साइकल उधार ले सकता हूँ ?
May I borrow your cycle?
क्या मैं तुम्हें वहां ख़ड़े होने को कह सकता हूँ ?
May I ask you to stand there?
लड़कियां मध्यावकाश के उपरान्त कंप्यूटर लैब में जा सकती हैं ।
Girls may go to computer lab after recess.
तुम्हें लम्बी आयु मिले ।
May you live long!
तुम्हें संपन्नता मिले ।
May you prosper!
तुम्हें अपनी जिंदगी में सफलता मिले ।
May you succeed in your life?
भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे ।
May God bless you!
भगवान तुम्हें शैतानों से बचाये ।
May God protect you from bad devils.
भगवान उसकी सहायता करे ।
May God help her.
इस मुश्किल समय में परमेशवर उसे शक्ति दे ।
May God give him strength during this difficult time.
वह उसकी देखभाल करता है ताकि वह जिंदगी में कष्ट ना भुगते ।
He cares for her so that she may not suffer in life.
वह कड़ी पढ़ाई करता है ताकि उसे अच्छे नंबर मिल सके ।
He studies hard so that he may get good marks.
वह रोज मंदिर जाती है ताकि उसके बेटे को अच्छी नौकरी मिले सके ।
She goes to temple daily so that her son may get good job.
वह व्रत रखती है ताकि उसे जीवन में सबसे अच्छा साथी मिल सके ।
She keeps fast so that she may get the best partner in life.
उसकी उम्र कितनी है ? / वह कितनी बड़ी है ? / उसकी आयु क्या है ?
How old she may be?
हम उसे कहाँ ढूंढ सकते हैं ?
Where may we find her?
उसे कौन गुमराह कर रहा हो सकता है ? / कौन हो सकता है जो उसे गुमराह कर रहा है ।
Who may be misguiding her?
उसके इंकार का क्या कारण हो सकता है?
What may be the reason of her refusal?
राहुल की दोस्ती उनके सम्बंध-विच्छेद की वजह हो सकती है ।
Rahul's friendship may be the reason for their breakup.
दोस्तों मुझे पूरा उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया है और आपको काफी कुछ नया सीखने को मिला है। अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा।
Thank you! – D. K. Bhandari Sir
IMPORTANT LINK
Facebook : 👈 Click
Website : 👈 Click
Mobile App : 👈 Click
Twitter : 👈 Click
Whatsapp Group : 👈 Click
Youtube : 👈 Click
Instagram : 👈 Click
TRENDING BLOGS :
Tense 👈 Click
Conditional Sentences : 👈 Click here
Daily Routines 👈 Click
MODELS :
सीखें Need का सही इस्तमाल 👈 Click
SPOKEN ENGLISH GRAMMAR
DAILY USE ENGLISH SENTENCES :
VOCABULARY :
Animals name in hindi : 👈 Click
kitchen items : 👈 Click
Animal's kids name 👈 Click
Animal Voice जानवरो की आवाज 👈 Click
Bedroom Vocabulary 👈 Click
Bookstore Vocabulary 👈 Click
Age Group Vocabulary 👈 Click
ARTICLES :
Article - Places : 👈 Click
About my mother 👈 Click
About my father 👈 Click
SPEECH
YOUTUBE VIDEOS
Use of should 👈 Click
No comments:
Post a Comment