AT का प्रयोग

At का प्रयोग


1. निश्चित समय के साथ (With point of time)

उदाहरण –दो बजे (at 2 o’clock) ,

 शाम 4 बजे (at 4 PM)    

 
Examples-


I was born at 2.
(मैं 2 बजे पैदा हुआ था)

He will come home at 10 AM.
(वो सुबह 10 बजे घर आयेगा।)

2.(में/पर) छोटी जगह के साथ (with small places)
उदाहरण –

बस स्टाप में/पर , कुर्सी में/पर।
(at bus stop, at the chair)

अगर छोटी और बड़ी दोनों जगहों के बारे में बताया गया है तो पहले छोटी जगह at के साथ और फिर बड़ी जगह in के साथ लिखेंगे। अगर मैं कहूँ कि मैं रोहिणी में रहता हूँ  जो दिल्ली में है, तो ध्यान दीजिए कि पहले छोटी जगह Rohini “at” के साथ और फिर बड़ी जगह Delhi “in” के साथ लिखेंगे। कुछ इस तरह – I live at Rohini in Delhi. पर अगर मैं ये कहूँ कि मैं रोहिनी में रहता हूँ तो रोहिनी अपने आप में एक बड़ी जगह ही है इसलिए मैं कहूँगा – I live in Rohini.

  I stayed at a hotel.
(मैं एक होटल में रुका।)
  He was standing at the bus stop.
(वो बस स्टाप पर खड़ा था।)

  Rahul works at a store.
(राहुल एक स्टोर में/पर काम करता है।)

रात और दोपहर के साथ (With night/noon)    
 I was there at noon.
(मैं दोपहर में वहाँ था।)
  We study at night.
(हम रात मे पढ़ते हैं।)

3. मूल्य बताने में (to tell the cost of something)    

 This fruit is selling at Rs. 10 per kg.
(यह फल 10 रु किलो बिक रहा है।)
  I am buying onion at Rs 20 per kg.
(मैं प्याज़ 10 रु किलो खरीद रहा हूँ ।)

4.किसी त्योहार या खास अवसर पर ( in any festival / event)

होली पर, दीवाली पर, जन्मदिन पर, पार्टी में
(at holi, at diwali, at birthday, at the party)

I will come home at Holi.
(मैं होली पर घर आऊँगा।)
I will come home at Diwali.
(मैं दीवाली पर घर आऊँगा।)
He will go there at his birthday.
(वो उसके जन्मदिन पर वहाँ जायेगा।)
 

No comments:

Post a Comment

Pages