With का प्रयोग

With का प्रयोग

With (से)

 Examples-

1.(किसी चीज का प्रयोग करके कुछ करना)

 चाकू से, पैन से, तलवार से।
(with a knife, with a pen, with a sword)

 I cut the cake with a knife.
(मैंने चाकू से केक काटा।)

 

He wrote the letter with a blue pen.

( उसने नीले पैन से पत्र लिखा।)


 He killed the bird with a stone.
(उसने पत्थर से चिड़िया मारी।)


b).(साथ) (किसी के साथ)

राम के साथ, तुम्हारे साथ, किसी वस्तु के साथ आदि।
(with Ram, with you, with a thing etc.)

I am with Ram in this matter.
(इस मामले में मैं राम के साथ हूँ ।)


We will be with you.
(हम आपके साथ रहेंगे।)

 My dad went to his office with the laptop.
(मेरे पापा अपने ऑफिस लैपटॉप ले के गये।)

No comments:

Post a Comment

Pages