From का प्रयोग

From का प्रयोग

From(से)
 
Examples-


a) किसी जगह से (From some place)

1.  I am coming from Dehradun.
(मैं देहरादून से आ रहा हूँ ।)
2. They came from park.
(वे पार्क से आये।)


b) किसी समय से (Point of time)    


1. I will work from tomorrow.
  (मैं कल से काम करुँगा।)
2. Ram will work from 10 o’clock.
(राम दस बजे से काम करेगा।)


c) किसी स्रोत से (From any source)    

1. I heard it from Ram.

(मैंने राम से ये सुना।)

2. I wrote it from the book.

(मैंने ये किताब से लिखा।)

No comments:

Post a Comment

Pages