Future Continuous Tense

 Future Continuous Tense 

By Bhandari Sir ( Advance Spoken English)

पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहा हूँगा', 'रहे होंगे' आते हैं ।


 Affirmative Sentences 

Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । 

Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँगा । 
I shall be reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे होंगे । 
They will be playing football.
3. वह पाठ याद कर रहा होगा । 
He will be learning lesson.
4. तुम अपने नौकर को बुला रहे होगे । 
You will be calling my servant.
5. हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे । 
We shall be coming to your house.

 Negative Sentences 

Rule :  Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं । 

Examples:
1. मैं दिल्ली नहीं जा रहा होगा । 
I shall not be going to Delhi.
2. वह अपनी गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी ।
She will not be playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही होगी । 
The cow will not be grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे होंगे । 
They will not be going to market.
5. हम गेंद नहीं फेंक रहे होंगे ।
We shall not be throwing a ball.

 Interrogative Sentences 

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं फिर be और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता फिर be और फिर verb की 1st form में ing आती है । (देखिए उदाहरण 4)

Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall be या will be, फिर 1st form of verb with ing लाते है । (देखिए उदाहरण 7)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद और be से पहले not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3, 5)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।

Examples:
1. क्या वह बाज़ार जा रहा होगा ?
Will he be going to the market?
2. क्या मैं गाँव पैदल जा रहा हूँगा ?
Shall I be going to village on foot?
3. क्या वह बच्चा शोर नहीं मचा रहा होगा ?
Will that child not be making a noise?
4. तुम्हारे पिताजी कल कहाँ जा रहे होंगे ?
Where will your father be going tomorrow?
5. वह अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रहा होगा ?
Why will he not be reading his book?
6. कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे ?
How many boys will be sleeping in the room?
7. मैदान में कौन खेल रहा  होगा ?
Who will be playing in the field?
8. अब स्कूल कौन आ रहा होगा ?
Who will be coming to school now?

No comments:

Post a Comment

Pages