Past Continuous Tense

 Past Continuous Tense 

By Bhandari Sir ( Advance Spoken English)

पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा था' ,'रही थी' , 'रहे थे' आते हैं ।


 Affirmative Sentences 

Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ was लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 5 )

Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ were लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 2,3,4 )

Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
I was reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे थे । 
They were playing football.
3. हम अपना पाठ याद कर रहे थे । 
We were learning our lesson.
4. तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे । 
You were calling my servant.
5. वह एक मधुर गाना गा रही थी । 
She was calling a sweet song.

 Negative Sentences 

Rule :  Negative sentences मे was या were के बाद not लगाते हैं। 
Examples:
1. मैं मुम्बई नहीं जा रहा था । 
I was not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही थी । 
She was not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही थी । 
The cow was not grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे थे । 
They were not going to market.

 Interrogative Sentences 

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो was या were को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं । 
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 4)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर was या were, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिए उदाहरण 6, 7)

Rule 3: how much, how many, which, whose आदि के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 5)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर was या were लगाते है । (देखिए उदाहरण 8)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । (देखिए उदाहरण 3, 6)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।

Examples:
1. क्या हम बाज़ार जा रहे थे ?
Were we going to the market?
2. क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था । 
Was Mohan abusing his servant?
3. क्या वे लड़के शोर नहीं मचा रहे थे ?
Were those boys not making a noise?
4. क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था ?
Was I not going with you?
5. कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे ?
How many boys were playing in the field?
6. किसान अपना खेत क्यों नहीं जॊत रहा था ?
Why was the farmer not ploughing his field?
7. वह कमरे में क्या कर रहा था ?
What was he doing in the room?
8. कक्षा में कौन रो रहा था ?
Who was weeping in the class?

No comments:

Post a Comment

Pages